श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ क्षेत्र की सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिकों की मांग पर सेन्टर ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) की ओर से जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया। श्रमिकों ने शहर के मुख्य बाजार की मुख्य रोड से रोष मार्च निकाला। सूरतगढ़ से एक बस और अन्य वाहनों में भरकर आए इन श्रमिकों ने कलक्ट्रेट पहुंचने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश महामंत्री वीएस राणा की अगुवाई में श्री सीमेंट व बांगड़ फैक्ट्री सूरतगढ़ के मजदूरों की जायज मांगों के निराकरण के लिए काफी संख्या में श्रमिक जिला कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं का कहना था कि सूरतगढ़ के सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर पिछले 59 दिनों से हड़ताल पर हैं। श्रम विभाग व जिला प्रशासन ने श्रमिक हित में अब तक समझौता वार्ता का कोई ठोस प्रयास नहीं किया है। इस फैक्ट्री के मजदूरों का भारी आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। मजदूरों को उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित किया गया है।
राज्य की अन्य सीमेंट फैक्ट्रियों की तुलना में यहां के मजदूरों को बहुत कम वेतन दिया जा रहा है जबकि अत्याधिक काम करवाया जा रहा है। इस शोषण के विरोध में सूरतगढ़ के आसपास के गांवों के 500 से अधिक श्रमिक लगभग गत दो माह से हड़ताल पर हैं।
तत्पश्चात् जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने गए सीटू के शिष्टमण्डल से जिला कलक्टर ने अन्य सीमेंट फैक्ट्रियों व इस सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों को मिल रहे वेतन की सूची मांगी ताकि सही स्थिति का आंकलन कर वार्ता करवाई जा सके। इस मौके पर वक्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि 30 मई तक सहमति नहीं बनी तो 31 मई से जिला कलक्ट्रेट पर महापड़ाव डाला जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहनलाल, प्रकाश राव, मूलाराम, ज्ञानचंद, चुन्नीलाल, ओमप्रकाश, भूप खण्डा,. सुखजिन्द्र, पतराम, सीटू जिला सचिव जगसीर सिंह भट्टी, सखी मोहम्मद ,श्री सीमेंट बांगड़ फैक्ट्री श्रमिक यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्र गोदारा, राजेश, सचिव राम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।