श्रीगंगानगर जिले में हुए 185 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार अच्छा उत्पादन पर गुणवत्ता हुई प्रभावित
गेहूं की खरीद: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को अब मिलेगी ऑफलाइन गिरदावरीश्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में इस बार गेहूं का अच्छा उत्पादन हुआ है। हालांकि ओलावृष्टि व बारिश के चलते गेहूं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। श्रीगंगानगर जिले की धान मंडियों में इन दिनों गेहूं की आवक में काफी इजाफा हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में शनिवार को 25 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई।
मंडी के व्यापारियों ने पिछले पांच दिन की तुलना में शनिवार को 50 रुपए तेजी से गेहूं 2030 से 2050 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं खरीद की है। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। ऑनलाइन खरीद में अड़चन को देखते हुए जिले के व्यापारियों ने ऑफलाइन खरीद शुरू नहीं करने पर कृषि जिन्सों की खरीद-फरोख्त का कार्य बंद करने की चेतावनी प्रशासन को दे रखी है। इस बीच जिला प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कत को समझते हुए पटवारियों को ऑफलाइन गिरदावरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। श्रीगंगानगर मंडल में एफसीआइ ने अब तक 400 मीट्रिक गेहूं की खरीद की है।
एफसीआइ की खरीद पर टिकी नजर
व्यापारी बनवारी लाल गोयल का कहना है कि सोमवार को नई धानमंडी में गेहूं की आवक काफी बढ़ जाएगी। साथ ही एफसीआइ भी गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर देगा। यदि सोमवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू नहीं होती है तो मंडी में गेहूं के भावों में गिरावट आ सकती है। वहीं खरीद शुरू होने की स्थिति मेें भावों में मजबूती आएगी।
आज किसानों के बीच जाएगी एफसीआइ की टीमें
एफसीआइ ने इस बार किसानों को प्रेरित करने के लिए आठ टीमों का गठन किया है। इसमें श्रीगंगानगर में पांच और हनुमानगढ़ में तीन टीमें बनाई गई है। ये टीमें गांवों में जाकर किसानों से संपर्क कर गेहूं की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाएगी। इस बार सिकुड़े व टूटे दाने होने पर 31.86 रुपए और चमक कम होने पर 5.31 रुपए सहित 37.17 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती का निर्णय किया गया है।
किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई
एफसीआइ के क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक का कहना है कि शनिवार शाम पांच बजे तक श्रीगंगानगर मंडल में 3200 किसानों ने गेहूं की बिक्री एमएसपी पर करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। श्रीगंगानगर जिले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बहुत धीमी है। इसको देखते हुए श्रीगंगानगर जिले में जहां-जहां एफसीआइ व तिलम संघ के गेहूं के खरीद केंद्र है,वहां पर किसानों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए समझाइश की जा रही है।