22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द हो गेहूं उठाव,लापरवाही सहन नहीं

गेहूं के जल्द उठाव और समुचित खरीद के लिए एफसीआई अधिकारियों को निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरुवार को नई धानमंडी का दौरा करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चल रही गेहूं खरीद व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति सचिव, मंडी व्यापारियों, एफसीआई अधिकारियों और ठेकेदारों को हिदायत दी कि मंडी में खरीदी गई गेहूं का मंडी परिसर से जल्द उठाव सुनिश्चित किया जाए,लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।
  • नई धानमंडी श्रीगंगानगर में एफसीआई ने अब तक 1150 किसानों से 14960.85 मीट्रिक टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद की गई है,जिसमें से 12717.25 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया जा चुका है। मंडी से प्रतिदिन 1935.95 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव हो रहा है,जबकि मंडी में 2243.00 मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक अभी भी शेष है। उल्लेखनीय है कि मंडी में कुल 20456.25 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है।

श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए

  • जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी समिति की बैठक में गेहूं खरीद की समीक्षा की और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मंडी परिसर में खरीदी गई कृषि जिन्सों के उठाव में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खेतों से फसल काटकर लाते हुए किसानों की सहायता के लिए मंडी परिसर में कृषि जिन्सों का भराव किया जाए। आवश्यकता पडऩे पर वाहनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए।

ट्रक और ट्रॉली की उपलब्धता पर दिया जोर

  • बैठक में एफसीआई और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी चर्चा की गई, जिसमें उठाव व्यवस्था में तेजी लाने के लिए ट्रक और ट्रॉली की उपलब्धता पर जोर दिया गया। जिला कलक्टर ने कृषि जिन्सों की तुलाई और भराई व्यवस्था का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग