
बेटी पैदा हुई तो दो आशा सहयोगिनी ने परिवार को मोटरसाकिल भेंट किया
रायसिंहनगर. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का सपना साकार करते हुए गांव में बेटी पैदा होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की दो आशा सहयोगिनी ने परिवार को मोटरसाइकिल भेंट कर अनूठा उदाहरण पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लालपुरा में मंजू नायक पुत्री गोविंद राम नायक के घर पुत्री पैदा होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी शांति देवी व ममता ने गांव में बेटियों को बढा़वा देने के उद्देश्य से परिवार को मोटरसाइकिल भेंट किया है। जानकारी देते हुए शांति देवी ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोगों को बेटियों के प्रति प्यार उत्पन्न करने के उद्देश्य से उन्होंने यह उपहार परिजनों को सौंपा है। इस मौके पर 8 जीडी घड़साना से पहुंचे बच्ची के दादा दादी और परिवार जनों को बधाई दी। इस मौके पर डीजे की धुन पर सब परिवार ने खुशियां मनाई। आशा सहयोगिनीयों की इस अनूठी पहल को सभी क्षेत्र वासियों ने सराहना की ।
Published on:
10 Apr 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
