23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: बेटा चाय लेकर गया तो कमरे में मृत मिले माता-पिता, परिजनों में मचा कोहराम

जब बेटा चाय लेकर गया तो अंदर से बंद कमरे में माता- पिता मृत अवस्था मिले। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
बेटा चाय लेकर गया तो कमरे में मृत मिले माता- पिता

बेटा चाय लेकर गया तो कमरे में मृत मिले माता- पिता

जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव आरायण में गुरुवार सुबह जब बेटा चाय लेकर गया तो अंदर से बंद कमरे में माता- पिता मृत अवस्था मिले। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर रही है।


गांव अरायण निवासी परमजीत (50) पुत्र रखा सिंह बाजीगर व उसकी पत्नी गुरमीत कौर (48 ) बुधवार रात को अपने रात को अपने कमरे में सोए थे। गुरुवार सुबह बेटा अमर सिंह चाय लेकर कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो बेटे ने कुंडी तोडी और अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग पलंग पर माता- पिता कंबल आढे हुए थे।

उनको उठाने का प्रयास किया तो वे दोनों मृत मिले। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घर में चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग व रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल। कमरे में कोयले की एक अंगीठी रखी हुई थी। जिसको बुधवार रात को पति-पत्नी सर्दी से बचाव के लिए जलाकर सो गए। कमरे में हवा पास होने की कोई जगह भी नहीं थी। इसलिए उनकी मौत अंगीठी के धुएं में दम घुटने से होने कारण बताया जा रहा है।

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मृतक के दो लड़के व तीन लड़की है। इसमे से एक लड़का व लड़की शादी शुदा है। परिजनों व पुलिसकर्मियों का मानना है कि अंगीठी जलने से बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और मॉनोऑक्साइड बनने से मौत हो सकती है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग