20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांडिया पर थिरकी महिलाएं

women dancing on dandiya- महिलाओं के विभिन्न संगठनों का संयुक्त आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
डांडिया पर थिरकी महिलाएं

डांडिया पर थिरकी महिलाएं

श्रीगंगानगर। शारदीय नवरात्र में इन दिनों जहां देवी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है वहीं सोमवार को डांडिया रस महोत्सव की धूम रही। विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर गगन पथ पर पैलेस में आयोजित इस डांडिया महोत्सव में महिलाओं की खासी भागीदारी नजर आई। महिलाओं और युवतियों ने जमकर डांडिया खेला और श्याम बाबा के भजनों पर झूमने को मजबूर हो गई। इस दौरान राधा-कृष्ण की सचेतन झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। इस दौरान महिलाओं के लिए ड्रेस और मेकअप की स्टाइलें भी लगाई हुई थी। वहां खरीददारी करने में महिलाओं ने उत्साह दिखाया।

एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया कि शहर के विभिन्न संगठनों से आई महिलाओं ने डांडिया का जमकर आनंद उठाया। इस मौके पर बीकानेर जोन की अध्यक्ष मीना रानी गौतम, पिंकी कपूर, कविता, मीना राठौड़, जान्हवी, सपना गुप्ता, नेहा गौड़, पायल शर्मा, निकिता, दीक्षा, ममता, कोमल गर्ग, धारवी शर्मा, लक्ष्मी, कांता सोनी, मधु सोनी, सपना गुप्ता आदि मौजूद थी। इससे पहले बेस्ट डांडिया ग्रुप डांस, बेस्ट डांडिया ड्रेस और बेस्ट सोला डांडिया डांस की विजेता महिलाओं को सम्मानित किया गया।