18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

सूरतगढ़ में अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा,मचा हडक़ंप

ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के किशनपुरा आबादी क्षेत्र में चिन्हित करीब पचास अतिक्रमणों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार रामकुमार की मौजूदगी में पीला पंजा चला। इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हडक़म्प

Google source verification

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के किशनपुरा आबादी क्षेत्र में चिन्हित करीब पचास अतिक्रमणों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार रामकुमार की मौजूदगी में पीला पंजा चला। इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हडक़म्प मच गया है। दिनभर चली कार्रवाई में सिटी थाना का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के गांव किशनपुरा आबादी क्षेत्र में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष पेशकर किशनपुरा आबादी क्षेत्र में अतिक्रमणों की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद जिला कलक्टर के आदेशानुसार करीब एक माह पूर्व ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन की ओर से किशनपुरा आबादी क्षेत्र में अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया। एसडीएम संदीप कुमार ने गत दिनों आदेश जारी कर तहसीलदार रामकुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।
शनिवार सुबह करीब दस बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार रामकुमार, पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी तेजाराम, ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के सरपंच लालचंद लोहरा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वेद स्वामी, सिटी थाना के एएसआई सुरेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता किशनपुरा आबादी क्षेत्र में पहुंचा। यहां दो जेसीबी मशीनों व चार ट्रेक्टर ट्रॉली की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
————————————————–
कही चारदीवारी तो कही कमरे बनाकर किया था अतिक्रमण
किशनपुरा आबादी क्षेत्र में भू माफियाओं की खाली पड़ी भूमि पर चारदीवारी व कमरेनुमा मकान बनाए हुए थे। दो जेसीबी मशीन ने सुबह दस से शाम करीब छह बजे तक चिन्हित अतिक्रमणों को हटवाया। इसमें बीस चारदीवारी व तीस स्थानों पर चारदीवारी सहित कमरे शामिल है। हालांकि शुरूआत में कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर ऐतराज जताया। लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण दिनभर जुटे रहे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़