
accused
श्रीगंगानगर.
जॉर्डन हत्याकांड के बाद छात्रसंघ चुनाव को लेकर गैंगस्टरों की ओर से सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डालने को लेकर सक्रिय पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए है। छात्रसंघ को देखते हुए सामवार दोपहर को तीन पुली के पास एक प्रत्याशी का पोस्टर लगी कार को चेकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर पर नकली पिस्तोल तानने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके दो साथी पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किए हैं। वहीं नकली पिस्तोल व कार जब्त कर ली गई है।
सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने प्रेसवार्ता में बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने, कॉलेजों की जांच करने व अन्य कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर सोमवार दोपहर को कोतवाली के सबइंस्पेक्टर सुरेश कुमार मय जाब्ते के शहर के कॉलेजों आदि की जांच को गए थे। राजकीय कॉलेज की तरफ जाते समय तीन पुली के समीप एक प्रत्याशी का पोस्टर लगी कार वहां से निकली। इस कार की जांच की गई तो उसमें सवार युवक पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने लगे और मरने-मारने पर उतारु हो गए। इस पर पुलिस ने एलआईसी कॉलोनी निवासी अमन कुमार पुत्र प्रेमराज हरखेवाला घमूडवाली निवासी सौरभ कुमार पुत्र कृष्णराम को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जैसे ही कनवानी रावतसर हनुमानगढ़ निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र जगदीश सहारण को गिरफ्तार करने प्रयास किया तो उसने सबइंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर पिस्तोल तान दी। इससे पुलिसकर्मी सकते में आ गए। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे उसके काबू किया और पिस्तोल छीनी। जांच करने पर पता चला कि यह खिलौनानुमा धमाका पिस्तोल है। पुलिस ने आरोपी राजू को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से गोली तो नहीं चलती लेकिन आवाज होती है। इसके दो कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद यह पिस्तोल व कार को जब्त कर लिया। आरोपी पिस्तोल कहां से लगाया। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने इसकी कीमत करीब साठ हजार रुपए बताई है। पुलिस ने भी पता किया तो इसकी इतनी ही कीमत है। पुलिस ने बताया कि खिलौना पिस्तोल तानने के मामले भी सात साल तक की सजा हो सकती है।
Published on:
30 Jul 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
