24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण में 79 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा और शाम पांच बजे तक 79.70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

2 min read
Google source verification

image

Deepak Mishra

Apr 18, 2016

West Bengal Second Phase Election

West Bengal Second Phase Election

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा और शाम पांच बजे तक 79.70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस चरण में 56 सीटों के लिए मत डाले गए और 383 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया।

उन्होंने बताया कि अभी शाम पांच बजे तक के मतदान के आंकड़े चुनाव आयोग को मिले हैं और उनके अनुसार 79.70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का निर्धारित समय छह बजे तक है, इसलिए इस आंकडे के बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ जगहों पर इलक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में कुछ गडबडियों का पता चला जिन्हें दुरस्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अलीपुर द्वार जिले के एक मतदान केन्द्र पर एक चुनावकर्मी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में इन 56 सीटों पर 86.51 फीसदी मतदान हुआ था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जारी किए गए नोटिस का आयोग को जवाब मिल गया है और आयोग इस पर विचार कर रहा है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि मयूरेश्वर में फर्जी मतदान करने की अनुमति दी गई। चुनाव आयेाग को अपराह्न तीन बजे तक विभिन्न भागों से 939 शिकायतें मिलीं।

बीरभूम जिले में रिकार्ड 73.59, अलीपुरद्वार में 73.65 प्रतिशत, में 67.93, दार्जिलिंग में सबसे कम 63.73, उत्तरी दिनाजपुर 70.30, दक्षिणी दिनाजपुर में 74.37 और मालदा में 68.67 मतदान हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने बीरभूम जिले की सभी 11 सीटों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि बीरभूम जिले के दुमरूत गांव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में आठ लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

image