8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभ मेले से पहले पुणे-नासिक समुद्री विमानन सेवा शुरू

नासिक और पुणे के बीच की सात घंटे की दूरी अब 50 मिनट में तय की जा सकेगी। सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले मंदिरों के शहर नासिक और पुणे के बीच समुद्री विमानन सेवा शुरू की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

santosh khachriyawas

Jul 06, 2015

नासिक और पुणे के बीच की सात घंटे की दूरी अब 50 मिनट में तय की जा सकेगी। सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले मंदिरों के शहर नासिक और पुणे के बीच समुद्री विमानन सेवा शुरू की गई है।

मारीटाइम एनर्जी हेली एयर सर्विसेज (मेहएयर) प्राइवेट लिमिटेड शुरू में इस मार्ग पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा का संचालन करेगी। बाद में मांग को देखते हुए अन्य दिन भी सेवा दी जा सकती है।

मेहएयर के निदेशक और सह-संस्थापक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नासिक एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन गंतव्य और विकसित औद्योगिक बाजार है। इस शहर में पुणे, मुंबई और अन्य गंतव्यों के लिए सेवा का व्यावहारिक बनाने की पर्याप्त क्षमता है।

इस मार्ग पर सेसना 208ए एंफीबियस विमान को लगाया जाएगा। इसमें एक साथ नौ यात्री और दो चालक दल के सदस्य बैठ सकते हैं। उड़ान का संचालन नासिक में एचएएल हवाईअड्डा और पुणे में लोहेगांव हवाईअड्डा के बीच किया जाएगा।