
नासिक और पुणे के बीच की सात घंटे की दूरी अब 50 मिनट में तय की जा सकेगी। सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले मंदिरों के शहर नासिक और पुणे के बीच समुद्री विमानन सेवा शुरू की गई है।
मारीटाइम एनर्जी हेली एयर सर्विसेज (मेहएयर) प्राइवेट लिमिटेड शुरू में इस मार्ग पर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा का संचालन करेगी। बाद में मांग को देखते हुए अन्य दिन भी सेवा दी जा सकती है।
मेहएयर के निदेशक और सह-संस्थापक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नासिक एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन गंतव्य और विकसित औद्योगिक बाजार है। इस शहर में पुणे, मुंबई और अन्य गंतव्यों के लिए सेवा का व्यावहारिक बनाने की पर्याप्त क्षमता है।
इस मार्ग पर सेसना 208ए एंफीबियस विमान को लगाया जाएगा। इसमें एक साथ नौ यात्री और दो चालक दल के सदस्य बैठ सकते हैं। उड़ान का संचालन नासिक में एचएएल हवाईअड्डा और पुणे में लोहेगांव हवाईअड्डा के बीच किया जाएगा।
Published on:
06 Jul 2015 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
