24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 से 29 जुलाई तक कहां गिरेगा ठनका, कहां होगी बारिश- जानिए पूरे बिहार के मौसम का हाल

Bihar Mausam Vibhag ने बिहार वासियों को अलर्ट किया है। उसका कहना है कि खराब मौसम से बचने के लिए सावधान रहें।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Jul 23, 2025

पटना में झमाझम बारिश हुई। ANI

बिहार के अधिकांश हिस्सों में इस महीने के अंत तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। विशेषकर 24 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले और किसान सतर्क रहें। शहरों में जलभराव और बिजली गिरने की आशंका है। इसलिए लोग मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम

24 जुलाई (गुरुवार) : बिहार के पूर्वी और दक्षिण-मध्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवा की संभावना बनी हुई है। उत्तर-मध्य और पश्चिमी जिलों में भी कुछ स्थानों पर यही स्थिति रह सकती है। अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और भागलपुर में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में नदी किनारे या निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

25 जुलाई (शुक्रवार) : दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी है। उत्तर बिहार में भी एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है। समस्तीपुर, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका और खगड़िया में भारी वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान में 2-4°C की गिरावट का अनुमान है, जो कुछ राहत भरी हो सकती है।

26 जुलाई (शनिवार) : पश्चिमी और दक्षिण-मध्य जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, सारण और भोजपुर में भारी बारिश हो सकती है। ग्रामीण इलाकों और खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

27 जुलाई (रविवार) : इस दिन भी मौसम अपेक्षाकृत सक्रिय रहेगा। पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। सीवान, सारण, बक्सर और भोजपुर में भारी बारिश की संभावना है। नदी जलस्तर में बढ़ोतरी और फसलों को नुकसान की आशंका है।

28 जुलाई (सोमवार) : पश्चिमी बिहार में एक-दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अधिकांश जिलों में मौसम थोड़ा शांत होगा लेकिन छिटपुट वर्षा का दौर बना रहेगा। अधिकतम तापमान फिर से 34–36°C तक पहुंच सकता है।

29 जुलाई (मंगलवार) : यह दिन भी 28 जुलाई जैसा ही रहने वाला है। पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बिहार के बाकी हिस्से में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा। तापमान में मामूली गिरावट के संकेत हैं।