scriptVrat Tyohar List: कब पड़ेगी अक्षय तृतीया और गणेश चतुर्थी? यहां देखिए व्रत त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट | Vrat Tyohar List: See here the complete list of May festivals including Akshaya Tritiya | Patrika News
बिलासपुर

Vrat Tyohar List: कब पड़ेगी अक्षय तृतीया और गणेश चतुर्थी? यहां देखिए व्रत त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट

May Vrat & Tyohar List 2024: मई माह में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती सहित कई पर्व मनाए जाएंगे। इसके साथ ही 8 बार सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग रहेगा। इसमें पूजा-अर्चना के साथ ही नई खरीदारी विशेष फलदायी होगी।

बिलासपुरMay 13, 2024 / 06:35 pm

Khyati Parihar

May 2024 Vrat Tyohar List: मई माह में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती सहित कई पर्व मनाए जाएंगे। इसके साथ ही 8 बार सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग रहेगा। इसमें पूजा-अर्चना के साथ ही नई खरीदारी विशेष फलदायी होगी।
चैत्र माह के समापन के बाद वैसाख माह की शुरुआत हो गई है। हिंदू नववर्ष का यह दूसरा माह है। देव आराधना, कथा कीर्तन के लिए यह माह विशेष फलदायी रहेगा। इस माह में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती समेत कई अन्य पर्व आएंगे। यही वजह है कि सह माह खरीदारी व शुभ कार्यों के लिए भी विशेष फलदायी रहेगा।
यह भी पढ़ें

पति बना हैवान! दिनदहाड़े पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, खून से सनी लाश देख मासूम के उड़े होश…सनसनी

ज्योतिष एवं वास्तुविद पं. नूतन शर्मा के अनुसार वैसाख का माह अत्यंत फलदायी होता है। इस माह में 8 बार सर्वार्थ सिद्धि योग, 2 बार अमृत सिद्धि योग और 2 बार त्रिपुष्कर योग रहेगा। बैसाख माह 23 मई तक रहेगा। इस माह में वल्लभाचार्य, आदि शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, बगलामुखी और नरसिंह जयंती भी रहेगी।

May Month Festivals: भगवान विष्णु की पूजा करना होता है शुभ- पं. अग्निहोत्री

पं. ओंकार अग्निहोत्री के अनुसार वैसाख का माह श्रेष्ठ फलदायी माना जाता है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होता है। साथ ही भगवान शिव के लिए जलधारी भी रखी जाती है। इस माह में तुलसी और पीपल के पेड़ की पूजा करने का भी विधान है। पूरे माह आराधना करने से भंगवान विष्णु की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।

May 2024 Festival Calendar: वैसाख माह में कब क्या…

29 अप्रेल अर्जुन देव जयंती
1 मई शीतला अष्टमी
4 मई वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
5 मई प्रदोष व्रत
8 मई स्नानदान अमावस्या
12 मई शंकराचार्य जयंती
13 मई रामानुजाचार्य जयंती
14 मई गंगा सप्तमी
16 मई बगलामुखी जयंती
19 मई मोहिनी एकादशी
20 मई प्रदोष व्रत
21 मई नृसिंह जयंती

May Month Vrat Tyohar 2024: अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त

बैसाख माह में शुक्ल पक्ष तृतीया पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इसे आखा तीज भी कहा जाता है। पूरे साल में यह दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इसलिए यह दिन खरीदारी, नवीन कार्य की शुरुआत, सहित मांगलिक कार्यों के लिए अबूझ माना जाता है। अक्षय तृतीया 10 मई को रहेगी। साथ ही इस बार गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण मई, जून में विवाह नहीं होंगे, क्योंकि विवाह के लिए गुरु, शुक्र का उदित होना जरूरी होता है, लेकिन अबूझ मुहूर्त होने से कई लोग विवाह करेंगे।

Home / Bilaspur / Vrat Tyohar List: कब पड़ेगी अक्षय तृतीया और गणेश चतुर्थी? यहां देखिए व्रत त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो