हाव भाव,शक्ल सूरत और विचारों से लडकी की तरह व्यवहार करने वाले लडके ने अपना सेक्स चेंज करवा कर लडकी के रूप में जीवन व्यतीत करने का फैसला किया। पच्चीस साल के इस लडके के हावभाव रहने सहन और खुबसूरती से अंदाज लगाना नामुमकिन था कि वह महिला नहीं पुरूष है। सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि वह फीमेल मॉडल के तौर पर दिल्ली में मॉडलिंग भी कर रहा था। लेकिन वह अपने मेल सेक्स से बेहद नाखुश था।