
शहीद ए आजम भगत सिंह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गैर सरकारी संगठन जन-जागृति मंच के चेयरमैन तथा जालंधर निवासी किशन लाल शर्मा के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (आस्था को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
किशनलाल की अगुवाई में करीब 300 लोगों ने शनिवार को जालंधर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर तुषार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।
हिसार में प्रदर्शन
शहीद भगत सिंह के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर तुषार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। सरदार भगत सिंह के प्रशंसक सैकड़ों युवाओं ने यहां तुषार गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवाओं ने तुषार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की।
मौके पर क्लब के प्रधान मनोज मदान और सचिव डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि तुषार गांधी के इस बयान से जहां देश के शहीदों का अपमान हुआ है वहीं युवा वर्ग की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंची है।
यह है मामला
पिछले दिनों दिए बयान में तुषार ने भगतसिंह को अंगे्रजों का गुनाहगार बताया था।
Published on:
11 May 2015 12:53 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
