scriptAir Force: वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं? पहले जांच ले अपनी ऊंचाई और छाती का माप  | Indian Air Force Eligibility, IAF, IAF Naukri | Patrika News
शिक्षा

Air Force: वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं? पहले जांच ले अपनी ऊंचाई और छाती का माप 

Indian Air Force Eligibility: भारतीय वायुसेना की तो यहां नौकरी पाने के लिए मेडिकल टेस्ट के अलावा कुछ शारीरिक मापदंड से भी गुजरना होता है। आइए, जानते हैं इनके बारे में

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 05:43 pm

Shambhavi Shivani

Indian Air Force Eligibility
Indian Air Force Eligibility: भारतीय सेना में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है। हर साल लाखों की तादाद में युवा सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं। कुछ इसमें पास होते हैं तो कुछ कई राउंड के सेलेक्शन के बाद मेडिकल टेस्ट में छंट जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना के मेडिकल टेस्ट में क्या होता है और किस आधार पर सेलेक्शन होता है?
बात करें भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की तो यहां नौकरी पाने के लिए मेडिकल टेस्ट के अलावा कुछ शारीरिक मापदंड से भी गुजरना होता है। अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की चौड़ाई देखी जाती है। आइए, जानते हैं भारतीय वायुसेना (Indian Air Force Eligibility) में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग निर्धारित मापदंड। 
यह भी पढ़ें

1 लाख की सैलरी कमाने का बेहतरीन मौका, आज ही करें अप्लाई


जानिए कितनी होनी चाहिए ऊंचाई और सीने की चौड़ाई (Indian Air Force Eligibility)

  • पुरुषों की ऊंचाई- 152.5 सेमी 
  • सीने की चौड़ाई -5 सेमी (फुलाव के साथ) 
  • महिलाओं की ऊंचाई- 152 सेमी 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Indian Air Force Physical Eligibility)

इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों को शरीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होती है, जिसमें दौड़ भी शामिल है। इस परीक्षा के दौरान पुरुषों को 07 मिनट से 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, वहीं महिलाओं को 1.6 किलोमीटर आठ मिनट में दौड़ना होगा। इसी तरह पुरुषों को एक मिनट में 10 पुशअप और 10 सिटअपल करना होगा। स्क्वॉट्स के लिए एक मिनट का समय मिलेगा जिसमें 20 स्क्वॉट्स मारने होते हैं। महिलाओं को एक मिनट में 10 सिटअप करना होगा, वहीं एक मिनट में 15 स्क्वॉट्स। 

Hindi News/ Education News / Air Force: वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं? पहले जांच ले अपनी ऊंचाई और छाती का माप 

ट्रेंडिंग वीडियो