17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarkari Naukri: 1 लाख की सैलरी कमाने का बेहतरीन मौका, आज ही करें अप्लाई 

Sarakri Naukri: गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनो से लेकर कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat HC Bharti

Sarakri Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश रखने वालों के लिए काम की खबर है। गुजरात हाईकोर्ट में स्टेनो से लेकर कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाएं। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

आवेदन की आखिरी तारीख (Sarkari Naukri)

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है। सुधार के लिए 17 से 19 जून का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी!…80 प्रतिशत छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, जानिए अधिकतम सैलरी पैकेज क्या रहा

आयु सीमा 

गुजरात हाईकोर्ट द्वारा निकाली गई इस भर्ती पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

यह भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद बनाएं इस क्षेत्र में करियर, 50 हजार से होगी सैलरी की शुरुआत

पदों का विवरण (Gujarat HC Bharti 2024)

  • इंग्लिश स्टेनो ग्रेड-2 
  • डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (एसओ) 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल)
  • कोर्ट अटेंडेंटट
  • कोर्ट मैनेजरट
  • गुजराती स्‍टेनो ग्रेड-2 और ग्रेड 3 

योग्यताएं 

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है। इंग्लिश स्‍टेनो ग्रेड-2 के लिए अभ्‍यर्थी का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही उनकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।

सैलरी 

गुजरात हाईकोर्ट में अंग्रेजी स्टेनो (Gujarat HC Bharti For Steno Post) के पद पर होने वाली भर्तियों के लिए सैलरी 39900 से 126600 तक निर्धारित की गई है। वहीं गुजराती स्‍टेनो ग्रेड-2 की सैलरी 44900-142400 है। गुजराती स्‍टेनो ग्रेड-3 को 44900-126600 सैलरी मिलेगी। कंप्‍यूटर ऑपरेटर की सैलरी 19900-63200 तक निर्धारित है। कोर्ट मैनेजर की सैलरी 56100 है तथा डीएसओ की सैलरी 39900 रुपये है।

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर जाएं https://gujarathighcourt.nic.in/hccms/sites/default/files/Recruitment_files/999_999_2024_5_22_451.pdf