केन्द्रीय जलसंसाधन तथा गंगा पुनरूद्धान मंत्री उमा भारती ने रविवार कहा कि देश के हिन्दुओ का नैतिक दायित्व है कि वह गंगा,यमुना सहित अन्य नदियो के जल को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखें क्योकि ङ्क्षहन्दू समाज के लोग ही त्योहारो पर बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर नदियो पर गदंगी का अम्बार लगा देते हैं।