
elevated mithapur mahuli road inaugurated Cm
पटना को जाम मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक और नए एलिवेटेड सड़क की सौगात दिया। सीएम नीतीश कुमार ने नव निर्मित मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसके चालू होने से राजधानी पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलेगा. इसके साथ ही पटना के रास्ते लोगों को दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा. एलिवेटेड सड़क के चालू होने से शहर में लगने वाला जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगा और घंटों की दूरी मिनटों में पूरी हो जायेगी।
मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क के निर्माण पर 1400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके चालू होने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलने वाली है। खासकर जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर करना अब आसान हो जाएगा। बता दें कि पहले फेज में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है।
सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे. इसके चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी। जाम की वजह से इस दूरी को तय करने में अभी पटना के लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ता था।
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में चल रहा है। पहला फेज सिपारा से महुली तक है। फेज-1 का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है। मीठापुर से सिपारा तक रूट की संरचना में काफी बदलाव होने के कारण मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन पथ परियोजना (फेज-2) का भी प्रावधान किया गया है। फेज-2 में मीठापुर से सिपारा तक की दूरी जो करीब 2.10 किलोमीटर है, इसपर एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया गया है। वहीं महुली से पुनपुन तक कुल 2.20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए फोरलेन सड़क का भी प्रावधान किया गया है। पथ निर्माण विभाग के अनुसार मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
Updated on:
16 Jun 2025 07:39 pm
Published on:
16 Jun 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
