
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने एमवीए को झटका दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 10 में से पांच सीटें जीती है। कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए हैं। हंडोरे की हार के बाद कांग्रेस के भाई जगताप ने अपनी पार्टी के विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने गद्दारी की है। वे इसकी शिकायत सोनिया गांधी से करेंगे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। कहा जा रहा है कि चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में शिवसेना उम्मीदवारों की मामूली अंतर से जीत हुई है। जबकि शिवसेना के पास 55 विधायक हैं और उन्हें निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। बावजूद इसके शिवसेना को 52 वोट मिले हैं। इसी बात से उद्धव ठाकरे नाराज हो गए हैं और उन्होंने आज दोपहर 12 बजे विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी शिवसेना के विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
गौर हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद के 10 सीटों के चुनाव परिणाम सोमवार देर रात आए हैं। जिसमें बीजेपी अपने पांचों उम्मीदवारों को जिताने में सफल रही है। शिवसेना-एनसीपी के खाते में दो-दो सीटें गई है। जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी की तरफ से प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और राम शिंदे ने जीत हासिल की है। शिवसेना के सचिन अहीर और आम्श्या पाडवी भी जीतें हैं। राष्ट्रपति कांग्रेस पार्टी से एकनाथ खडसे और रामराजे निंबालकर ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस से भाई जगताप चुनाव जीते हैं।
Updated on:
21 Jun 2022 09:07 am
Published on:
21 Jun 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
