30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra MLC Elections: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायकों की बुलाई बैठक

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी को फिर झटका लगा है। बीजेपी ने पांच सीटों पर कब्जा किया है। कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे को हार का सामना करना पड़ा है। एमवीए में हार के बाद सियासी संग्राम शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने एमवीए को झटका दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 10 में से पांच सीटें जीती है। कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए हैं। हंडोरे की हार के बाद कांग्रेस के भाई जगताप ने अपनी पार्टी के विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने गद्दारी की है। वे इसकी शिकायत सोनिया गांधी से करेंगे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। कहा जा रहा है कि चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में शिवसेना उम्मीदवारों की मामूली अंतर से जीत हुई है। जबकि शिवसेना के पास 55 विधायक हैं और उन्हें निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। बावजूद इसके शिवसेना को 52 वोट मिले हैं। इसी बात से उद्धव ठाकरे नाराज हो गए हैं और उन्होंने आज दोपहर 12 बजे विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी शिवसेना के विधायकों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।

गौर हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद के 10 सीटों के चुनाव परिणाम सोमवार देर रात आए हैं। जिसमें बीजेपी अपने पांचों उम्मीदवारों को जिताने में सफल रही है। शिवसेना-एनसीपी के खाते में दो-दो सीटें गई है। जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी की तरफ से प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और राम शिंदे ने जीत हासिल की है। शिवसेना के सचिन अहीर और आम्श्या पाडवी भी जीतें हैं। राष्ट्रपति कांग्रेस पार्टी से एकनाथ खडसे और रामराजे निंबालकर ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस से भाई जगताप चुनाव जीते हैं।