scriptJK Lok Sabha Election 2024: कश्मीरी पंडितों के लिए चुनाव आयोग ने जम्मू में बनाए 23 मतदान केंद्र | Patrika News
राष्ट्रीय

JK Lok Sabha Election 2024: कश्मीरी पंडितों के लिए चुनाव आयोग ने जम्मू में बनाए 23 मतदान केंद्र

JK Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी मुठभेड़ के बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग ने कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू में मतदान केंद्र बनाए हैं। यह भी श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सीट के लिए मतदान करेंगे।

जम्मूMay 09, 2024 / 12:26 pm

Anand Mani Tripathi

Jammu and Kashmir, Dec 16 (ANI): Voters stand in a queue to cast their votes for the 7th phase of the DDC elections, at a polling station at Sogam-Takipora area of Lolab in north Kashmir on Wednesday. (ANI Photo)

JK Lok Sabha Election 2024:भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जम्मू में कश्मीर पंडित प्रवासी मतदाताओं के लिए 23 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें दो सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं।
चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत 1500 से अधिक मतदाताओं के लिए दो ऐसे मतदान केंद्र स्थापित करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर संसदीय सीट पर 13 मई को चुनाव होंगे। निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13000 से अधिक कश्मीरी पंडित मतदाता पंजीकृत हैं, जो जम्मू के विभिन्न हिस्सों में स्थापित 23 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे।
इस बीच कश्मीरी पंडित मतदाताओं के 473 डाक मतपत्र श्रीनगर में रिटर्निंग ऑफिसर को भेजे गये हैं। श्रीनगर सीट पर मुख्य मुकाबला आगा रुहुल्लाह मेहदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), वहीद-उर-रहमान पारा (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और मुहम्मद अशरफ मीर (जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी) के बीच है।

Hindi News/ National News / JK Lok Sabha Election 2024: कश्मीरी पंडितों के लिए चुनाव आयोग ने जम्मू में बनाए 23 मतदान केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो