
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी ने कालका मेल से इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय कटोधन स्टेशन के पास ट्रेन से कूद कर आत्महत्या कर ली। वह मानसिक रूप से बीमार था।
पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि अशोथर क्षेत्र के ग्राम विदुंरी निवासी विचाराधीन बंदी गोवर्धन (33) ने दो साल पहले अपनी पत्नी ऐश्वर्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में वह जेल में बंद था।
फतेहपुर जेल में बंद कैदी मानसिक रोग का शिकार हो गया। चिकित्सकों की सलाह पर सोमवार को उसे कांस्टेबल सर्वेश कुमार और उमेश कुमार सिंह कालका हावड़ा मेल से वाराणसी इलाज के लिए ले जा रहे थे।
कटोधन स्टेशन के पास गोवर्धन ने चलती ट्रेन मे कूदकर आत्महत्या कर ली। सिपाहियों ने चेन खींच कर ट्रेन को रोका। सिपाही जब गोवर्धन के पास पहुंचे तो वह दम तोड़ चुका था। पुलिस अधीक्षक ने डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Published on:
07 Jul 2015 03:59 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
