राज्य

हिट एंड रनः सलमान के ड्राइवर ने कबूला जुर्म 

हिट एंड रन मामले में सोमवार को अभिनेता सलमान खान के ड्राइवर ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया। ड्राइवर अशोक सिंह ने अपने बयान में कहा कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त वह गाड़ी चला रहा था।

2 min read
Mar 30, 2015
हिट एंड रन मामले में एक नाटकीय मोड़ आ गया है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की कार के चालक अशोक सिंह ने कहा कि हादसे के वक्त गाड़ी सलमान नहीं, बल्कि वह चला रहा था।
सरकारी वकील प्रदीप घारत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चालक अशोक सिंह ने कहा है कि जिस वक्त दुर्घटना हुई, गाड़ी वह चला रहा था।

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। घारत ने कहा कि अशोक सिंह के बयान से केवल सलमान खान ने सहमति जताई है।

उन्होंने कहा, 'मैंने अशोक सिंह (एक चालक के रूप में) के खिलाफ न तो कोई शिकायत और न ही कोई रिकॉर्ड देखा है और किसी अन्य गवाह ने भी उसकी चर्चा नहीं की है।'

चालक ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी.डब्ल्यू.देशपांडे से कहा कि जिस समय कार का टायर फटा, उस वक्त कार वह चला रहा था। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, नतीजतन फुटपाथ पर सो रहा एक व्यक्ति मारा गया।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के बांद्रा स्थित अमरीकन एक्सप्रेस बेकरी के बाहर 28 सितंबर, 2002 को हुए इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए थे। बांद्रा में ही सलमान का आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट है।

मुंबई सत्र अदालत में हिट एंड रन मामले की पुनः सुनवाई चल रही है। सलमान पर गैर इरादतन हत्या सहित कई मामले चल रहे हैं। उन्हें 10 वर्षों तक जेल की सजा हो सकती है।

दुर्घटना के तुरंत बाद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया था और खतरनाक तथा लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में बांद्रा स्थित दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया था। इस मामले में दो साल की सजा का प्रावधान है।

बाद में, आरोपों की संख्या बढ़ाकर मामले को सत्र अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया। दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के मुताबिक, शुक्रवार को दर्ज किए गए बयान में सलमान ने कहा कि दुर्घटना के वक्त न तो उन्होंने शराब पी रखी थी, न ही वह गाड़ी चला रहे थे और न ही घटनास्थल से फरार हुए थे।

ये भी पढ़ें

Naxal Attack: नक्सलियों ने दो जवानों को गोली मारी, रायपुर रेफर

Published on:
30 Mar 2015 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर