28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 लाख की चोरी के खुलासे की मांग को लेकर पीड़ित बच्चों सहित अनशन पर बैठा

ललितपुर जिले के ग्राम मुहारा निवासी बृजेंद्र कुमार नायक पुत्र बलदेव प्रसाद नायक अपने बच्चों सहित अनशन पर बैठ गए । दरअसल कुछ दिन पहले उनके घर से करीब 20 लाख रूपये की चोरी हो गई थी।

2 min read
Google source verification
lalit_thana.png

बलदेव प्रसाद नायक आमरण अनशन पर बैठे

ग्रामीण क्षेत्र में करीब ढाई महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी करते हुए वहां रखी नकदी के साथ सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था । गृह स्वामी के अनुसार उक्त चोरी की कीमत करीब 20 लाख की थी। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब उक्त मामले का खुलासा नहीं हुआ, तब मामले के खुलासा की मांग को लेकर पीड़ित अनशन पर बैठ गया। मामला थाना जखोरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुहारा का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुहारा निवासी बृजेंद्र कुमार नायक पुत्र बलदेव प्रसाद नायक अपने बच्चों के साथ घंटाघर के मैदान में चोरी खुलासे की मांग को लेकर आमरण अनशन पर जा बैठा। ढाई महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने उसके घर में से सेंधमारी करते हुए करीब 20 लाख की चोरी कोई घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें : आजम खान की बेगम का बयान:आजम खान, अब्दुल्ला फरार नहीं, ना लुकआउट नोटिस जारी हुई

पीड़ित का आरोप है कि विगत 8 जुलाई को उसके घर चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें करीब 20 लाख के जेवरात व नगदी चोर ले गए थे। इस संबंध में उसने घर पर काम करने वाले एक युवक पर चोरी में शामिल होने की आशंका जताई थी । जिसके परिपेक्ष्य में थाना जखोरा पुलिस ने धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया था और भरोसा दिलाया था कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा ।

पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। खुलासे की मांग को लेकर उक्त ग्रामीण अपने बच्चों के साथ घंटाघर के मैदान पर आमरण अनशन पर बैठ गया है।

अब देखना यह है कि पुलिस उसे क्या आश्वासन देकर अग्रिम कार्यवाही करती है। जबकि पीड़ित का कहना है कि जब तक चोरी के मामले का खुलासा नहीं होता वह इसी तरह अपने बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठा रहेगा।

यह भी पढ़ें : Aligarh : जिस ट्रैक्टर की DM ने सौपी थी चाबी, उसी ट्रैक्टर को चोर ले उड़े, घटना CCTV में कैद