21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम संस्कार के बाद घर लौटे ही थे गमगीन परिजन, जिसे समझ रहे थे मृतक उसने गुजरात से किया फोन

मंदसौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने जिस छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया, उसी ने जब फोन करके परिवार का हालचाल जाना तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Aug 05, 2016

पिछले दिनों मध्यप्रदेश में एक बेहद अजब मामला सामने आया। दरअसल यहां के मंदसौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने जिस छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया, उसी ने जब फोन करके परिवार का हालचाल जाना तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और सभी एक-दूसरे को अचरज भरी निगाहों से देखने लगे।

ऐसा चौंकाने वाला मामला मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के भिलयाखेड़ी गांव का है। यहां का रहने वाला नागुलाल काम के लिए गुजरात के सूरत गया हुआ था। कुछ दिन पहले परिवार को खबर मिली की किसी ने नागुलाल की हत्या कर दी है। खबर मिलने के बाद युवक का बड़ा भाई गंगाराम सूरत पहुंचा और शव लेकर वापस गांव आ गया। गांव पहुंचने पर नागुलाल का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्रिया कर्म करने के बाद सभी भीगी पलकें लिए वापस घर आ गए।

ऐतिहासिक फैसला, दो बार फेल होने पर भी कर सकेंगे स्कूल में रेग्युलर पढ़ाई


घर पहुंचने पर गंगाराम के पास एक फोन आया और जब उन्होंने बात करना शुरू की तो उनके होश उड़ गए। गंगाराम के मुताबिक उन्हें ये फोन उनके भाई नागुलाल ने किया था। उसने फोन पर परिवार का हालचाल जानते हुए खुद के नीमच में काम करने की जानकारी दी। ये जानकारी मिलने के बाद से गंगाराम और रिश्तेदार नागुलाल की तलाश में नीमच रवाना हो गए।

बुलंदशहर गैंगरेप: बच्ची ने काउंसलर से कहा कुछ ऐसा, सब रह गए चकित


मामले की जानकारी मंदसौर पुलिस को भी दी गई। इस मामले में एसपी मनोज शर्मा जांच ने करवाने की बात कही है। उनका कहना है कि सच सामने लाने के लिए सूरत पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। जिसके बाद ये पता चल सकेगा कि गंगाराम के परिवार को सौंपा गया शव आखिर किसका था।

ये भी पढ़ें

image