
पिछले दिनों मध्यप्रदेश में एक बेहद अजब मामला सामने आया। दरअसल यहां के मंदसौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने जिस छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया, उसी ने जब फोन करके परिवार का हालचाल जाना तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और सभी एक-दूसरे को अचरज भरी निगाहों से देखने लगे।
ऐसा चौंकाने वाला मामला मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के भिलयाखेड़ी गांव का है। यहां का रहने वाला नागुलाल काम के लिए गुजरात के सूरत गया हुआ था। कुछ दिन पहले परिवार को खबर मिली की किसी ने नागुलाल की हत्या कर दी है। खबर मिलने के बाद युवक का बड़ा भाई गंगाराम सूरत पहुंचा और शव लेकर वापस गांव आ गया। गांव पहुंचने पर नागुलाल का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्रिया कर्म करने के बाद सभी भीगी पलकें लिए वापस घर आ गए।
घर पहुंचने पर गंगाराम के पास एक फोन आया और जब उन्होंने बात करना शुरू की तो उनके होश उड़ गए। गंगाराम के मुताबिक उन्हें ये फोन उनके भाई नागुलाल ने किया था। उसने फोन पर परिवार का हालचाल जानते हुए खुद के नीमच में काम करने की जानकारी दी। ये जानकारी मिलने के बाद से गंगाराम और रिश्तेदार नागुलाल की तलाश में नीमच रवाना हो गए।
मामले की जानकारी मंदसौर पुलिस को भी दी गई। इस मामले में एसपी मनोज शर्मा जांच ने करवाने की बात कही है। उनका कहना है कि सच सामने लाने के लिए सूरत पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। जिसके बाद ये पता चल सकेगा कि गंगाराम के परिवार को सौंपा गया शव आखिर किसका था।
Published on:
05 Aug 2016 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
