
नेशनल ट्राइबल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कार्निवल समापन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन का आगमन हुआ। सुकमा आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर में विशाल बाइक रैली भी निकाली।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि बस्तर बहुत ही सुंदर जगह है, यहां के जल जंगल जमीन को सुरक्षित रखते हुए टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ को करीब से जानने के लिए मैं बस्तर दौरे पर मंत्री कवासी लखमा के न्यौते पर सुकमा में आयोजित स्काउट गाइड के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हूं। गुरुवार चित्रकूट गई हुई थी, लोग लाखों रुपए खर्च कर नियाग्रा वाटरफॉल देखने कैनाडा जाते हैं, लेकिन चित्रकूट जलप्रपात से अद्भुत और कुछ नहीं हो सकता।
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले की अपेक्षा बहुत ही शांति है, आज नक्सली बैकफुट पर है, आज यहां शांति है, लेकिन भाजपा वाले क्या चाहते हैं। क्या देश टूटती रहे, आग लगी रहे और नक्सलवाद की दुकान खुली रहे। ये लोग अपनी दुकान चलाने के लिए देश में अशांति फैलाने का काम करते हैं। इनका मकसद बस सत्ता को पाना है, जिसे पाने के लिए ये देश को तोड़कर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। आज कश्मीर में लोग मर रहे हैं। एक तरफ जहां 1992 में कश्मीर में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे वहीं अब दुबारा वही होने लगा है।
अब स्मृति ईरानी को महंगाई का दर्द क्यों नहीं होता
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि भाजपा के पास आज सवालों के जवाब नहीं है। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी छतीसगढ़ में है, उन्होंने कहा कि आज उनसे पूछना चाहती हूं कि सिलेंडर 1100 रुपये हो गया है, देश में महंगाई दर लगता बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री मीडिया के सवालों से भागते नजर आ रही है। जबकि इन्ही मुद्दों को लेकर वे आज इस मुकाम पर पहुंची है, तो क्या आज उनको महंगाई नजर क्यों नहीं आ रही है।
आरक्षण को लेकर हम गंभीर हैं
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने आदिवासी आरक्षण मामले को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर हमारी सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जब यह मामला गया था तब भाजपा ने मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखा था, और हमारी सरकार आदिवासियों की सदैव हितैषी है, इसी कारण विधानसभा का स्पेशल सेशन 1 और 2 दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा बुलाया जा रहा है, जिसमें अध्यादेश के माध्यम से इसे दुबारा पारित किया जाएगा और आदिवासियों को उनका हक दिलाया जाएगा।
जिला मुख्यालय के बाइक रैली निकलकर राज्यसभा सांसद को सुकमा नगर में भ्रमण कराया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष माहेश्वरी बघेल, नपा अध्यक्ष राजू साहू, जिपं सदस्य राजूराम नाग, जिपं सदस्य आदम्मा मरकाम, शेख सज्जार, आयशा हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव, धर्मेंद्र चौहान, माड़वी देवा, रमेश राठी, गुलाम मुर्तजा, मोहित भदौरिया, सुनील यादव, मुकेश कश्यप सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
Updated on:
12 Nov 2022 02:55 pm
Published on:
12 Nov 2022 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
