CG Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले ही 80 प्लस व विकलांगों ने की वोटिंग
सुकमाPublished: Oct 29, 2023 10:37:30 am
CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में पहली बार वृद्ध व विकलांगों को दिए गए डाक मतपत्र का उपयोग सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट के 32 मतदाताओं ने किया।


चुनाव से पहले ही 80 प्लस व विकलांगों ने की वोटिंग
सुकमा। CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में पहली बार वृद्ध व विकलांगों को दिए गए डाक मतपत्र का उपयोग सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट के 32 मतदाताओं ने किया। शनिवार से प्रारंभ इस सुविधा को लेकर विकलांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं में खासा उत्साहित देखा गया।