21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : 88 शासकीय सेवकों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर शासकीय सेवकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
88 शासकीय सेवकों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

88 शासकीय सेवकों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

सुकमा। CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर शासकीय सेवकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। अधिसूचना के अनुसार 7 नवम्बर को मतदान के दिन ड्यूटी पर होने के कारण अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर उपस्थित होने में सक्षम नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें : शादी कराने युवती को ले गए थे बलपूर्वक, तीन गिरफ्तार

ऐसे शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए पात्र होंगे। इसी के परिपालन में विधानसभा क्रमांक 90, कोंटा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल में कक्ष क्रमांक -16 (भू-तल) में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया था। जिसमें कुल 88 शासकीय सेवकों ने डाक मतपत्र से मतदान दिया। इस दौरान शांतिपूर्ण डाक मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : लोकतंत्र को सशक्त बनाने और मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान आवश्यक

कलेक्टर ने की थी अपील

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस ने मतदान ड्यूटी में लगे शासकीय सेवकों से डाक मत पत्र के लिए निर्धारित फॉर्म भर कर, उन्हें डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान करने की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि डाक मतपत्र हेतु 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर 2023 को समय दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक निर्धारित की गई थी।