CG Naxal 2023 : चुनाव से पहले गुरूवार को माओवादियों ने ग्राम बेलपोच्चा में दो टाटा मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
सुकमा। CG Naxal 2023 : चुनाव से पहले गुरूवार को माओवादियों ने ग्राम बेलपोच्चा में दो टाटा मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया। दोनों वाहन जलकर बुरी तरह खाक हो चुकी है। माओवादियों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट कर चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
ज्ञात हो कि माओवादी लगातार चुनाव बहिष्कार करने के साथ अंदरूनी इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, अंदरूनी इलाकों में चलने वाले वाहनों को अब सीधा निशाना बना रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरूवार को कोन्टा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बंडा के आश्रित ग्राम बेलपोच्चा के पास घटना को अंजाम देने माओवादी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे और टाटा मैजिक के दो वाहनों में आगजनी कर वाहन चालकों से मारपीट कर दोबारा इस इलाके में वाहन न चलाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। जलाये गये दोनों वाहन ङ्क्षचताकोन्टा के बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : cg election 2023 : जिले के 28 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने किया घर पर मतदान
चुनाव बहिष्कार के पर्चे भी फेंके
घटना को अंजाम देने के बाद चुनाव बहिष्कार के पर्चे भी फेंके हैं। इस घटना के बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामला दर्ज कर इस पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है, और इलाके में सर्च अभियान भी तेज कर दिया है।