18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इस जिले के 70 गांव होंगे डिजिटल, ग्रामीणों को मिलेगी ये खास सुविधाएं…

CG News: सभी पंचायतों में स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: इस जिले के 70 गांव होंगे डिजिटल, ग्रामीणों को मिलेगी ये खास सुविधाएं...

CG News: 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन जिले की 70 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा, जहां से महतारी वंदन योजना के तहत पहला ट्रांजेक्शन किया जाएगा।

CG News: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध

साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि पंचायतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इन केंद्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सकें।

यह भी पढ़ें: CG News: साय सरकार की नई पहल, किसानों का बनाया जा रहा Digital Farmer ID, जानें अपडेट…

प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

CG News: इसके साथ ही पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को सभी प्रकार की डिजिटल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन के निर्देशानुसार सभी जनपद पंचायतों को पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। सभी पंचायतों में स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।