
CG News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन ने विकासखण्ड बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के ग्राम पंचायत सचिव लखीराम देवांगन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। कार्य में लापरवाही ग्राम पंचायत पाथरी के सरपंच और अन्य पंचायत पदाधिकारियों ने शिकायत किया गया था।
जिसमें लखीराम देवांगन सचिव का ग्राम पंचायत पाथरी अपने मुख्यालय में नहीं रहकर ग्राम पंचायत पाथरी से काफी दूरी में स्थित ग्राम पंचायत तोंगकोंगेरा में निवास करना, पिछले छ: माह से कुछ ही दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड के दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास करने पर लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी का मोबाईल स्वीच ऑफ रखना और कई दिनों तक फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत् ग्राम पंचायत सचिव के विहित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण लखीराम देवांगन सचिव को अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
CG News: सरकार की योजनाओं से संबंधित सर्वे में SDM के आदेश करने के बाद भी सचिव ने पाथरी में अपनी उपस्थिति नहीं दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची और ग्राम सभा की बैठकों, आयुष्मान कार्ड के शिविरों में उपस्थित नहीं हुए। इसलिए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
Updated on:
29 Jan 2025 12:43 pm
Published on:
29 Jan 2025 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
