8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानें मामला…

CG News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन ने ग्राम पंचायत सचिव लखीराम देवांगन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानें मामला...

CG News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन ने विकासखण्ड बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के ग्राम पंचायत सचिव लखीराम देवांगन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। कार्य में लापरवाही ग्राम पंचायत पाथरी के सरपंच और अन्य पंचायत पदाधिकारियों ने शिकायत किया गया था।

CG News: जानें पूरा मामला…

जिसमें लखीराम देवांगन सचिव का ग्राम पंचायत पाथरी अपने मुख्यालय में नहीं रहकर ग्राम पंचायत पाथरी से काफी दूरी में स्थित ग्राम पंचायत तोंगकोंगेरा में निवास करना, पिछले छ: माह से कुछ ही दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड के दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास करने पर लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी का मोबाईल स्वीच ऑफ रखना और कई दिनों तक फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें: CG Suspended News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में तत्काल प्रभाव से पटवारी को किया सस्पेंड, जानें मामला…

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत् ग्राम पंचायत सचिव के विहित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण लखीराम देवांगन सचिव को अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

SDM का आदेश भी नहीं माना

CG News: सरकार की योजनाओं से संबंधित सर्वे में SDM के आदेश करने के बाद भी सचिव ने पाथरी में अपनी उपस्थिति नहीं दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची और ग्राम सभा की बैठकों, आयुष्मान कार्ड के शिविरों में उपस्थित नहीं हुए। इसलिए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।