8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspended News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में तत्काल प्रभाव से पटवारी को किया सस्पेंड, जानें मामला…

CG Suspended News: बिलासपुर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में बड़ी गड़बड़ी पाई गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
लापरवाही पड़ी भारी! बिना सूचना के गायब होने पर कलेक्टर ने तीन शिक्षक को किया निलंबित..

लापरवाही पड़ी भारी! बिना सूचना के गायब होने पर कलेक्टर ने तीन शिक्षक को किया निलंबित..

CG Suspended News: बेलगहना तहसील के ग्राम डाडबछाली के पटवारी रामनरेश बागड़ी को अपनी पूर्व पदस्थापना के ग्राम मटसगरा में सीमांकन में की गई गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा ने गुरुवार को निलंबन आदेश जारी किया।

CG Suspended News: पदस्थ रहने के दौरान पाई गई बड़ी गड़बड़ी

एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार बेलगहना तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 3 ग्राम डाड़बछाली में पदस्थ पटवारी रामनरेश बागड़ी द्वारा ग्राम मटसगरा तहसील कोटा में पदस्थ रहने के दौरान यह गड़बड़ी की गई।

यह भी पढ़ें: CG Suspended News: शासन का चला हंटर, भारतमाला प्रोजेक्ट में घपला करने वाले नायब तहसीलदार समेत कई पटवारी सस्पेंड…

इसके अंतर्गत सुरेश कुमार पिता फूलसिंह मरावी के स्वामित्व की भूमि खसरा नबर 285/1, 37/1, 37/2 जिसका क्षेत्रफल 0.591, 0.251, और 0.182 हेक्टेयर है, उसके सीमांकन पर 11 अप्रैल 2017 को स्थल जांच में जनकराम पिता चमरू सिंह द्वारा सुरेश कुमार की भूमि पर किसी भी कब्जे को नहीं बताया गया है।

निर्देशों का पालन नहीं किया गया

CG Suspended News: लेकिन 20 अप्रैल 2017 को तहसीलदार कोटा को प्रेषित सीमांकन प्रतिवेदन में स्वयं हस्ताक्षरित रिपोर्ट में जनकराम ने सुरेश कुमार की भूमि 285/1 रकबा 0.591 हेक्टेयर के अंश भाग 0.35 एकड़ पर कब्जा बताया गया है। इससे स्पष्ट है कि रामनरेश बागड़ी, पटवारी द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 128-129 में दिये निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

नायब तहसीलदार का आदेश पटवारी को पड़ा भारी

कलेक्टर की कड़ी फटकार के बाद तत्कालीन पटवारी कुंदन सिंह एवं पटवारी हरिप्रिया साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…