
CG News: गुरुवार को कोंटा विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा का दौरा कर निर्माणाधीन अस्पताल भवन को शीघ्र पूर्ण करने और स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र इंजरम में फेंसिंग, शेड और सोलर लाइट लगाने तथा एम्बुलेंस व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। एर्राबोर उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वे गगनपल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
यहां खिड़कियों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था सुधार और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान आरएचओ हरीश कुमार अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया।
CG News: निरीक्षण के बाद कलेक्टर ध्रुव ने बेरला, मुलाकिसोली और मेटारास गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया। उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छ पेयजल, पेंशन, टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना और पीडीएस जैसी योजनाओं की जानकारी लेकर उनके क्रियान्वयन की स्थिति जानी।
Updated on:
23 May 2025 03:09 pm
Published on:
23 May 2025 03:08 pm

बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
