CG News: सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिमापुरम गांव में बीते गुरुवार रात नक्सलियों ने एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले चिंतलनार अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुकमा जिला अस्पताल रेफर किया गया। युवक का इलाज सुकमा अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हितेश मुचाकी (24 वर्ष) पिता जोगा मुचाकी को गुरुवार रात करीब 11 बजे 7-8 अज्ञात लोग जो ग्रामीण भेषभूषा में थे, उसके घर पहुंचे और जबरन उसे घर से बाहर ले गए। लगभग 200 मीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने उसके गले में रस्सी डालकर गला घोंटा और उसे मरा समझकर वहीं छोड़ कर फरार हो गए।
अगली सुबह जब परिजन युवक की तलाश करते हुए बाहर निकले तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में पड़ा है और उसकी सांसें चल रही थीं। परिजनों ने तत्काल उसे चिंतलनार अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सुकमा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के गले में रस्सी के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
CG News: घटना की सूचना मिलते ही चिंतलनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह नक्सली हरकत प्रतीत हो रही है। पुलिस का हमलावरों की पहचान व गिरतारी के प्रयास जारी हैं।
Published on:
21 Jun 2025 01:56 pm