20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ग्रामीण व छात्रों की हत्या में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार, इस तरह वारदात को दिए थे अंजाम

Naxalite Arrested: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 जून को पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था।

ग्रामीण व छात्रों की हत्या में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार (Photo source- Patrika)
ग्रामीण व छात्रों की हत्या में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

Naxalite Arrested: बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और थाना बीजापुर की संयुक्त टीम ने पेद्दाकोरमा गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Naxalite Arrested: अमानवीय घटना से फैली सनसनी

ये सभी आरोपी नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे और 17 जून 2025 को एक ग्रामीण व दो छात्रों की नृशंस हत्या में शामिल थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 जून को पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। पहले उन्हें लाठी-डंडों और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा गया, फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। इस अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।

यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की निर्मम हत्या, टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में रितेश मोड़ियम, मिटू मोड़ियम, आयती मोड़ियम, मंगली हपका, पायकी मोड़ियम शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बीजापुर लाया, जहां से उन्हें विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ी वारदात सुलझी

Naxalite Arrested: इस कार्रवाई को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता माना जा रहा है। जवानों ने संवेदनशील क्षेत्र में दबिश देकर जिन आरोपियों को पकड़ा, वे लंबे समय से नक्सली नेटवर्क का हिस्सा थे और जन अदालतों के जरिए लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे।