सुकमा

1 अगस्त से शुरू होगा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन, भक्तों में उत्साह का माहौल, निकाली जाएगी कलश यात्रा

CG News: 1 अगस्त को सुबह 10 बजे श्री विश्वकर्मा हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
1 अगस्त से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन (Photo source- Patrika)

CG News: पहली बार भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 1 अगस्त से 8 अगस्त तक माहेश्वरी भवन में किया जा रहा है। इस सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं और भक्तजन पूरी श्रद्धा से जुटे हुए हैं।

कथा का आयोजन श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति, सुकमा द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मालती भदौरिया, सचिव विश्वराज सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष अनिल टावरी ने बताया कि कथा वाचन उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पधारे महंत राधेश्याम व्यास महाराज के द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra: भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, आयोजन को लेकर तैयारी शुरू

CG News: 1 अगस्त को सुबह 10 बजे श्री विश्वकर्मा हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंचेगी। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कथा का शुभारंभ होगा। प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संया में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra: आज से पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल

Published on:
26 Jul 2025 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर