19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pandit Pradeep Mishra: भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, आयोजन को लेकर तैयारी शुरू

Pandit Pradeep Mishra: कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा फिर एक बार होने जा रही है। आपको बता दें कि इस बार ये कथा सावन महीने में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 28, 2025

Pandit Pradeep Mishra: भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, आयोजन को लेकर तैयारी शुरू

Pandit Pradeep Mishra: भिलाई के जयंती स्टेडियम में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा फिर एक बार होने जा रही है। आपको बता दें कि इस बार ये कथा सावन महीने में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक होगी। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा दूसरी बार सावन के इस महीने में शिवकथा का आयोजन किया जायेगा। कथा में आने वाले लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए इस बार विशेष तैयारी की जा रही है।

इस दौरान आज कथा स्थल जयंती स्टेडियम ग्राउंड में आयोजक दया सिंह समेत नगर निगम, बीएसपी टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन ने कथा स्थल का निरीक्षण किया है। आपको बता दें कि यहां कथा के 15 दिन पहले डोम शेड सहित पंडालों का निर्माण होगा।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक दया सिहं ने बताया कि पिछली बार सभी भिलाई वासियों ने संकल्प लिया था कि सावन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराई जाएगी। अब यह संकल्प अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण के बाद जल्द ही भूमिपूजन होगा और उसके बाद डोमशेड तैयार की जाएंगी।