scriptChhattisgarh News: घोटाले की आशंका.. वन विभाग के गोदाम में मिला सरकारी चावल, मची खलबली | Chhattisgarh News: Govt rice found in forest department's warehouse | Patrika News
सुकमा

Chhattisgarh News: घोटाले की आशंका.. वन विभाग के गोदाम में मिला सरकारी चावल, मची खलबली

Chhattisgarh news: विभाग ने पूछा है कि राशन दुकान में मिलने वाला चावल गोदाम में क्यों रखा गया था। संचालकों से विभाग को अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है..

सुकमाAug 03, 2024 / 01:33 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news
Chhattisgarh News: जिले के चिंतलनार में खाद्य विभाग को पीडीएस राशन की बड़ी खेम बरामद हुई है। दो गोदाम में 1 हजार बोरी सरकारी चावल रखा गया था। इसके अलावा पीडीएस की शक्कर और चना भी बरामद किया गया है। गोदाम को विभाग ने सील कर लिया है। वहीं चिंतलनार में पीडीएस की दुकान चलाने वाले संचालकों से पूछताछ की जा रही है। उनसे विभाग ने पूछा है कि राशन दुकान में मिलने वाला चावल गोदाम में क्यों रखा गया था। संचालकों से विभाग को अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

Chhattisgarh News: अवैध कारोबार की सूचना

Chhattisgarh News: विभाग को चिंतलनार में सरकारी राशन के अवैध कारोबार ( PDS Illegal business ) की सूचना मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। सुकमा जिला प्रशासन को इसकी खबर लगते ही एसडीएम सहित खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। इसके अलावा वन विभाग के गोदाम में 400 बोरी में चावल बरामद किया गया है। दुकान संचालक ने खाद्य विभाग को पूछताछ में बताया कि एलमपल्ली दुकान का 400 बोरी चावल रखा गया है। जबकि खाद्य विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। विभाग ने कहा है कि चावल जिस गोदाम में रखा गया है, वह संदिग्ध है।
यह भी पढ़ें

CG PDS Scam: 600 करोड़ का राशन घोटाला, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

एक घर से बरामद हुआ था 43 बोरी चावल

खाद्य विभाग में 2 दिन पहले ही कार्रवाई करते हुए एक घर से 40 बोरी चावल व 18 बोरी शक्कर बरामद की गई थी। मामले में खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज की थी। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद से चिंतलनार में चावल की काले कारोबार के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी है। इस पूरे मामले की जांच की गई तो कई बड़ा खुलसा हो सकता है और कई जिम्मेदार नप सकते हैं।

150 बोरी चावल मिला

चिंतलनार में एक फैब्रिकेशन शेड वाले गोदाम में 600 से अधिक जुट बोरी में चावल पाया गया। साथ ही 150 प्लास्टिक बोरी में भी चावल मिला है। इस पूरे मामले में 150 प्लास्टिक चावल पाए जाने से मामला संदिग्ध बन गया है। दुकान संचालक से खाद्य विभाग कड़ाई से पूछताछ कर रहा है। इस पूरे मामले में शनिवार को कोन्टा एसडीएम कार्यालय में दुकान संचालकों को बुलाया गया है और सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

Hindi News/ Sukma / Chhattisgarh News: घोटाले की आशंका.. वन विभाग के गोदाम में मिला सरकारी चावल, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो