सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान
सुकमाPublished: Oct 15, 2023 01:08:00 pm
CG News : सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिला की बचाई जान बचाई।


सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान
सुकमा । CG News : सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिला की बचाई जान बचाई। शनिवार की सुबह हिडमे सोडी, उर्म-32 बर्ष पति- सोडी कोसा ग्राम- कुचारास मनकापाल, थाना गादीरास गर्भवती महिला की एनिमिया रोग के कारण प्रसव के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई । उसको इलाज हेतु जिला अस्पताल सुकमा में ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि महिला को तत्काल ह्र रक्त की सख्त आवश्यकता है। जो जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं था।