27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को मिली एक और कामयाबी, 18 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 10 पर था 39 लाख रुपए का इनाम

Naxalite Surrenders: छत्तीसगढ़ शासन के नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत के अभियान के तहत बड़ी सफलता सुकमा पुलिस को मिली है। इस बार 18 नक्सलियों ने बंदूक छोड़ने की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
18 नक्सलियों ने किया सरेंडर (Photo- ANI)

18 नक्सलियों ने किया सरेंडर (Photo- ANI)

Naxalite Surrenders: दक्षिण बस्तर डिवीजन एवं पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 04 हार्डकोर नक्सली सहित कुल 18 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। शासन के नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत के अभियान के तहत् 18 नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सल सदस्य मुक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत को 01 करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि दिये जाने की योजना है। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छग शासन द्वारा कुल 39 लाख रुपए का इनाम घोषित है।

Naxalite Surrenders: इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति' एवं 'नियद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पित 02 पुरुष पर 08-08 लाख, 01 पुरुष एवं 01 महिला नक्सली पर 05-05 लाख, 06 पुरुष पर 02-02 लाख, एवं 01 पुरुष नक्सल 01 लाख कुल 39 लाख रुपए के इनाम घोषित हैं।

यह भी पढ़ें: कब पकड़ा जाएगा झीरम घाटी हमले का मास्टरमाइंड? लाल आतंक पर अब भी करा रहा है 'राज', जानें इसके बारे में…

इस योजना से आ रहा है बदलाव

Naxalite Surrenders: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि नक्सल समस्या केवल सुरक्षा बलों की कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक और विकासात्मक चुनौती भी है। सरकार ने इस समस्या को एक समग्र दृष्टिकोण से हल करने का प्रयास किया है।