Naxalites Surrender: सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण बस्तर डिवीजन के अंतर्गत सक्रिय 14 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पितों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कई नक्सली संगठन के प्रमुख पदों पर रहे हैं।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं।