Crime News : फर्जी हस्ताक्षर से 18 लाख का गबन करने वाला पंचायत सचिव निलंबित
सुकमाPublished: Oct 14, 2023 01:31:20 pm
Crime News : विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगड़गट्टा के पूर्व सचिव उदय कुमार सिंह को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।


Crime News : फर्जी हस्ताक्षर से 18 लाख का गबन करने वाला पंचायत सचिव निलंबित
कोंटा । Crime News : विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेगड़गट्टा के पूर्व सचिव उदय कुमार सिंह को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इन पर अठारह लाख रुपए की गबन का आरोप लगा है। सचिव उदय कुमार सिंह के द्वारा सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर बारह लाख पचपन हजार पांच सौ दो रुपए बैंक से निकालने की शिकायत रेगड़गट्टा की सरपंच सोढी पाली ने जिला पंचायत सीईओ व जनपद पंचायत सीईओ से की थी।