
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्र और चेटीचंद के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ को ऊर्जा, ईधन, गैस, रेल्वे, सड़क, शिक्षा और आवास की 33 हजार 700 करोड़ से अधिक रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी।
मोदी ने मोहभट्ठा ग्राउंड बिल्हा बिलासपुर में आयोजित मेगा इवेंट में कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबा कर विकास परियोजनाओं को प्रारंभ, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सांकेतिक रूप से कबीरधाम, जशपुर एवं बीजापुर के एक एक हितग्राहियों को खुशियों की चाबी भेंट किए। इस आवास योजना में सुकमा जिले के 1249 हितग्राही शामिल हैं। लक्ष्य के विरुद्ध आवास पूरा करने के मामले में सुकमा जिला बस्तर संभाग में प्रतिशत के आधार पर द्वितीय स्थान पर है। प्रथम स्थान पर बस्तर जिला है।
पीएम आवास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुकमा जिले को 19429 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 12611 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। 10348 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 4080 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एवं 728 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी किया गया था।
Updated on:
31 Mar 2025 12:48 pm
Published on:
31 Mar 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
