20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का मकान, दी गई चाबी

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वितरित किए गए मकान, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया गृह प्रवेश का कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
PM Awas Yojana: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का मकान, दी गई चाबी

PM Awas

अंबिकापुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले के 15 हजार 747 जरूरतमंद परिवारों को पक्के घरों (PM Awas Yojana) की चाबियां सौंपी गईं। इस आयोजन में सभी लाभार्थियों ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ सपरिवार गृह प्रवेश किया।

जिले के विकासखंडवार लाभान्वित में अंबिकापुर के 3 हजार 7, बतौली से 1 हजार 771, लखनपुर से 2 हजार 821, लुंड्रा से 2 हजार 213, मैनपाट से 1 हजार 664, सीतापुर में 2 हजार 179 और उदयपुर के 2 हजार 92 लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी (PM Awas Yojana) वितरण किया गया।

इस दौरान लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चठिरमा, खलिबा और मानिक प्रकाशपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबों को सुरक्षित आवास (PM Awas Yojana) देना शासन-जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: देवी मंदिरों में जले ज्योति कलश, माता के दर्शन करने महामाया मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पात्र लाभार्थी कर सकते हैं आवेदन

सीईओ अग्रवाल ने गांव को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना के तहत सर्वे कार्य चल रहा है। पात्र (PM Awas Yojana) लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे शासन की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन का सहयोग करें। अन्य लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रेरित करें।