15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार , अलग-अलग वारदातों में थे शामिल

Sukma Breaking News : रविवार को कोन्टा थाना व डीआरजी की टीम सूचना पर निरीक्षक शिवानंद सिंह के हमराह में रवाना होकर सुन्नमगुड़ा एवं मुरलीगुड़ा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार , अलग-अलग वारदातों में थे शामिल

पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार , अलग-अलग वारदातों में थे शामिल

Sukma Breaking News : जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र नक्सल मामले में फरार तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रविवार को कोन्टा थाना व डीआरजी की टीम सूचना पर निरीक्षक शिवानंद सिंह के हमराह में रवाना होकर सुन्नमगुड़ा एवं मुरलीगुड़ा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। (Sukma Naxal Update) पूछताछ करने पर अपना पहचान जनमिलिशिया सदस्य मड़कम देवा पिता मड़कम जोगा उम्र 21 वर्ष, डीएकेएमएस सदस्य (Sukma Breaking News) मड़कम हिड़मा पिता स्व. मड़कम सींगा उम्र 36 वर्ष निवासी कन्हाईपाड़, गोमपाड आरपीसी अध्यक्ष सोयम जोगा पिता स्व. सोयम रामा उम्र 35 वर्ष निवासी गोमपाड़, थाना भेज्जी बताया।

यह भी पढ़े : 524 लोगों ने रोजगार शुरू करने के लिए लिया लाखों का लोन, अब गायब

आगजनी की घटना जैसी कई वारदातों में शामिल

वहीं कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर देवा के आदेश पर क्षेत्र में रेकी करने के उद्देश्य से आये हुए थे। साथ ही बताया कि ये तीनों आरोपी नक्सली इससे पूर्व भी 19 जनवरी 2023 ग्राम मुरलीगुड़ा-बन्डा के बीच चल रहे बिजली विभाग का नवीन सब डिविजन पावर हाउस निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना,(Sukma News Update) 01 मार्च 2023 को कोंटा से गोलापल्ली रोड में बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-17 केके-3104 की आगजनी की घटना जैसी कई नक्सल वारदातों में शामिल रहकर आतंक फैलाने में जुटे हुए थे।

यह भी पढ़े : CG assembly election 2023 : प्रदूषण से लोग परेशान , औद्योगिक जिले में तकनीकी शिक्षा की भी कमी

आईईडी बरामद

तलाशी लेने व गहन पूछताछ करने पर इनके पास से कुल्हाड़ी व विस्फोटक पदार्थ आईईडी बरामद कर जब्ती की कार्यवाही किया गया। (CG Breaking News) उक्त सभी तीनों आरोपियों के खिलाफ कोंटा थाना अपराध दर्ज है।