9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukma News: नक्सलियों की कायराना करतूत.. प्रेशर IED के चपेट में आने से जवान घायल

Sukma News: छत्तीसगढ़ के कोंटा में सुरक्षाबल के जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। एरिया डोमिनेशन के दौरान जवानों ने IED बरामद कर डिफ्यूज किया।

2 min read
Google source verification
Sukma News

Sukma News: सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र में स्थित नवीन कैप रायगुडे़म से डीआरजी का एक बल एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान, रायगुडे़म के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की पहचान पोडियाम विनोद के रूप में हुई है।

Sukma News: जवान की हालत खतरे से बाहर

घटना के बाद जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिट किया गया। फिलहाल, जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और घटनास्थल से माओवादियों द्वारा लगाए गए बम को निष्क्रिय करने के लिए कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

आईईडी बम को किया डियूज

दूसरी ओर जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत एरिया डोमिनेशन के लिए जिला बल, सीआरपीएफ 74 बटालियन, सीआरपीएफ 226 बटालियन की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी अभियान के दौरान चिंतलनार- नरसापुरम मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाए गए 1 आईईडी को किया गया बरामद किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद आईईडी को सुरक्षित तरीके से डियूज किया गया।

बिछाए बम आम लोगों को भी पहुंचा चुके नुकसान

Sukma News: नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अक्सर आईईडी बम का इस्तेमाल करते हैं। इन बमों की वजह से पहले भी कई बार सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ा है। जंगलों में बिछाए गए ये बम कई बार स्थानीय आदिवासियों और मवेशियों के लिए भी खतरा बन जाते हैं, जिससे कई बार जान भी गई है।

लेकिन सुकमा में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने का प्रयास किया है। इस घटना के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं।