
Sukma News: सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र में स्थित नवीन कैप रायगुडे़म से डीआरजी का एक बल एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान, रायगुडे़म के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की पहचान पोडियाम विनोद के रूप में हुई है।
घटना के बाद जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिट किया गया। फिलहाल, जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और घटनास्थल से माओवादियों द्वारा लगाए गए बम को निष्क्रिय करने के लिए कार्रवाई की।
दूसरी ओर जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत एरिया डोमिनेशन के लिए जिला बल, सीआरपीएफ 74 बटालियन, सीआरपीएफ 226 बटालियन की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी अभियान के दौरान चिंतलनार- नरसापुरम मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाए गए 1 आईईडी को किया गया बरामद किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद आईईडी को सुरक्षित तरीके से डियूज किया गया।
Sukma News: नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अक्सर आईईडी बम का इस्तेमाल करते हैं। इन बमों की वजह से पहले भी कई बार सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ा है। जंगलों में बिछाए गए ये बम कई बार स्थानीय आदिवासियों और मवेशियों के लिए भी खतरा बन जाते हैं, जिससे कई बार जान भी गई है।
लेकिन सुकमा में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने का प्रयास किया है। इस घटना के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं।
Updated on:
25 Nov 2024 01:22 pm
Published on:
25 Nov 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
