24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी के समर्थन में अनुप्रिया पटेल नेे दिया बड़ा बयान, सपा-बसपा की जोड़ी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल पर कटाक्ष किया।

2 min read
Google source verification
Anupriya Patel

Anupriya Patel

सुल्तानपुर. केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं, लेकिन यहां तो जोड़ियां मोदी के डर से बन रही हैं। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही।

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद आक्रोशित युवक ने खून से लिखा पत्र, कहा- राजनीति नहीं चाहता इसलिए चुनाव के बाद...

कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के समर्थन में सदर विधानसभा क्षेत्र में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा-सपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहते हैं कि सारी जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ जोड़ियां मोदी के डर से भी बनती हैं।

पाकिस्तान को आंख दिखाने वाला चाहिए प्रधानमंत्री-

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विदेशों में भारत की ताकत बढ़ी है। जिस कारण विरोधी परेशान हैं। कोई गठबंधन बना रहा है, तो कोई महागठबंधन कर रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन, महागठबंधन बनाने वाले लोगों के पास कोई विकास की योजना नहीं है। इनके पास सिर्फ एक मुद्दा है, वह है नरेंद्र मोदी को हटाने का। सारे विपक्षी एक आदमी के पीछे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश को संसद में आंख मारने वाला नहीं बल्कि पाकिस्तान को आंख दिखाने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। देश के लोगों के मन पर नरेन्द्र मोदी का कब्जा है।

ये भी पढ़ें- मायावती ने प्रधानमंत्री बनने के अपने मंसूबे किए साफ, गठबंधन से आई बहुत बड़ी खबर

गिनाईं सरकारी योजनाएं-

अनुप्रिया ने केंद्र सरकारी की योजनाएं भी गिनाईं और कहा- भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को छत दी है। महिलाएं खुले में शौच न जाएं, इसलिए शौचालय बनवाए। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए। आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों को दिया है। किसानों के खाते में सीधे छह हजार रूपए दिया गया है। भाजपा, अपनादल (एस) ही ऐसी पार्टी है, जो विकास के लिए संकल्पित है।