26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 10th Result: घर में गरीबी, पिता हैं ऑटो ड्राइवर, बिना कोचिंग के बेटी को मिला यूपी में 6वीं रैंक

सुल्तानपुर में ऑटो ड्राइवर की बेटी ने किया कमाल, यूपी बोर्ड की 10वीं के परिणाम में प्रदेश में हासिल की 6वीं रैंक, IIT में क्वॉलिफाई कर करना चाहती है देश की सेवा।

less than 1 minute read
Google source verification
ankita_barnaal.jpg

अंकिता ने यूपी बोर्ड की इस दसवीं की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है।

सुल्तानपुर में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी ने कमाल किया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं के परिणाम में अंकिता बरनवाल ने 6वीं रैंक हासिल की है। आगे चलकर वो IIT करना चाहती है ताकि जिले का नाम रोशन कर सके।

दरअसल कादीपुर के सूरापुर के रहने वाले परशुराम बरनवाल ऑटो चालक हैं। इसी के खर्च से वे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इनकी बिटिया अंकिता भी पढ़ने में होनहार है। कादीपुर के बरवारीपुर स्थित रणवीर राजकुमार इंटर कालेज से अंकिता ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

आज जब इसका परिणाम आया तो परिवार वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। अंकिता ने यूपी बोर्ड की इस दसवीं की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है। अंकिता ने न कोई कोचिंग न किसी का सहारा लिया, self-study से उसने ये कमाल किया।

जानकारी मिलते ही पिता ने मिठाइयां मंगवाई और पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटी। आगे चलकर अंकिता आईआईटी में दाखिला लेकर परिवार और जिले दोनो का नाम रोशन करना चाहती है।

वहीं अंकिता की छठवीं रैंक आने पर परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अंकिता के साथ-साथ पूरा परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंकिता की मां सुमन की माने तो उन्हें ये उम्मीद नहीं थी। बहरहाल वो चाहती हैं अंकिता और आगे बढ़े और सबका नाम रोशन करे।