
अंकिता ने यूपी बोर्ड की इस दसवीं की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है।
सुल्तानपुर में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी ने कमाल किया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं के परिणाम में अंकिता बरनवाल ने 6वीं रैंक हासिल की है। आगे चलकर वो IIT करना चाहती है ताकि जिले का नाम रोशन कर सके।
दरअसल कादीपुर के सूरापुर के रहने वाले परशुराम बरनवाल ऑटो चालक हैं। इसी के खर्च से वे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इनकी बिटिया अंकिता भी पढ़ने में होनहार है। कादीपुर के बरवारीपुर स्थित रणवीर राजकुमार इंटर कालेज से अंकिता ने 10वीं की परीक्षा दी थी।
आज जब इसका परिणाम आया तो परिवार वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। अंकिता ने यूपी बोर्ड की इस दसवीं की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है। अंकिता ने न कोई कोचिंग न किसी का सहारा लिया, self-study से उसने ये कमाल किया।
जानकारी मिलते ही पिता ने मिठाइयां मंगवाई और पूरे परिवार के साथ खुशियां बांटी। आगे चलकर अंकिता आईआईटी में दाखिला लेकर परिवार और जिले दोनो का नाम रोशन करना चाहती है।
वहीं अंकिता की छठवीं रैंक आने पर परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अंकिता के साथ-साथ पूरा परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंकिता की मां सुमन की माने तो उन्हें ये उम्मीद नहीं थी। बहरहाल वो चाहती हैं अंकिता और आगे बढ़े और सबका नाम रोशन करे।
Published on:
25 Apr 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
