24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे मिलेगा अयोध्या हनुमानगढ़ी का प्रसाद, डाक विभाग कर रहा आपकी हर मनोकामना पूरी

डाकघर अब बजरंगबली के भक्तों को हनुमान गढ़ी अयोध्या का प्रसाद उपलब्ध कराएगा। भक्तों को अपने ईष्ट देव का प्रसाद पाने के लिए सहायक पोस्ट मास्टर अयोध्या को मनी ऑर्डर करना होगा। मनीऑर्डर करने की तारीख से तीसरे दिन प्रसाद भक्तों के घर पहुंच जाएगा। इस सेवा के लिए भक्तों तक प्रसाद पहुंचाने में सहयोग करने के लिए 500 पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवकों को इस काम में लगाया गया है।

2 min read
Google source verification
अब घर बैठे मिलेगा अयोध्या हनुमानगढ़ी का प्रसाद, डाक विभाग कर रहा आपकी हर मनोकामना पूरी

अब घर बैठे मिलेगा अयोध्या हनुमानगढ़ी का प्रसाद, डाक विभाग कर रहा आपकी हर मनोकामना पूरी

Ayodhya Hanumangarhi Prasad: हनुमानगढ़ी धाम अयोध्या के भक्तों के लिए डाक विभाग की तरफ से खुशखबरी आई है।डाकघर अब बजरंगबली के भक्तों को हनुमान गढ़ी अयोध्या का प्रसाद उपलब्ध कराएगा। भक्तों को अपने ईष्ट देव का प्रसाद पाने के लिए सहायक पोस्ट मास्टर अयोध्या को मनी ऑर्डर करना होगा। मनीऑर्डर करने की तारीख से तीसरे दिन प्रसाद भक्तों के घर पहुंच जाएगा। इस सेवा के लिए भक्तों तक प्रसाद पहुंचाने में सहयोग करने के लिए 500 पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवकों को इस काम में लगाया गया है। डाकघर की ओर से गंगोत्री का गंगाजल ग्राहकों को पहले से उपलब्ध कराया जा रहा है। अब हनुमान गढ़ी अयोध्या का प्रसाद वितरण करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही काशी विश्वनाथ के प्रसाद की उपलब्धता हो इसके लिए भी प्रधान डाकघर प्रशासन प्रयासरत है।

दो श्रेणी में मिल सकेगा प्रसाद

अयोध्या हनुमानगढ़ी का प्रसाद डाकघर की ओर से दो श्रेणी में दिया जाएगा। इसके लिए सब पोस्ट मास्टर अयोध्या धाम को मनी ऑर्डर करना होगा। ₹251 में संकट मोचन का प्रसाद मिलेगा, इसमें 200 ग्राम लड्डू, महावीरी, हनुमान जी की फोटो और अयोध्या दर्शन पुस्तिका रहेगी।

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: पांच साल में आपका बच्चा बनेगा लखपति, जानिए इस स्कीम के बारे में

वहीं ₹551 में मिलने वाले प्रसाद में महावीर प्रसाद दिया जाएगा। इसमें 800 ग्राम लड्डू, महावीर हनुमान जी की फोटो, तुलसी की माला, अयोध्या दर्शन पुस्तिका और पंचमुखी हनुमान यंत्र रहेगा। भक्तों द्वारा प्रसाद मूल्य का भुगतान ई-मनीऑर्डर व ई-पेमेंट से किया जा सकता है। इसकी बुकिंग इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े सभी पोस्टमैन अपने मोबाइल से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card for Children: घर बैठे ही बनवाइये बच्चों का आधार कार्ड, जानिए पूरा तरीका…

डाक विभाग करेगा आपकी मनोकामना पूरी

भक्तों को बजरंगबली के प्रसाद से अब दूरी नहीं रहेगी और आपकी मनोकामना अधूरी नहीं रहेगी। इस संबंध में सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अधिकाधिक ग्राहकों को विभाग की सेवाएं मिल सके, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय डाकघर से किसी धार्मिक महत्व के स्थान से प्रसाद मंगाने की व्यवस्था पहली बार यहाँ शुरू की गई है।