12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Sultanpur : बाहुबली यशभद्र सिंह का एक और विवादित पोस्टर वायरल, मुकदमा दर्ज

मामले में वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक दयाशंकर मित्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है

less than 1 minute read
Google source verification
bahubali yashbhadra singh 2nd poster viral


पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू का हफ्ते भर बाद एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में मोनू सिंह को प्रताड़ित होते दिखाया गया है। बाहुबली के चारों तरफ भाजपाई तलवार लिए खड़े हैं। इनमें जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, पूर्व मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी, कादीपुर विधायक राजेश कुमार गौतम, सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह और सुलतानपुर एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र आदि हैं। मामले में वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस का बयान
धनपतगंज थाने के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक (एसएसआई) दयाशंकर मित्रा के मुताबिक, पोस्टर एक विशेष वर्ग की भावनाओं को आहत आहत करता है। जिसके चलते सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डे़य ने बताया कि एसएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

विवाद के बाद हटाया पोस्टर
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर को जनपद के सखौली खुर्द गांव निवासी अजीत कुमार (22) ने अपने फेसबुक वॉल पर लगाया था। इसकी जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान ले लिया। विवाद बढ़ता देख अजीत ने फेसबुक से इस पोस्ट को हटा दिया था।


यह भी पढ़ें : अभिमन्यु बने बाहुबली यशभद्र सिंह का पोस्टर वायरल, कौरवों के रूप में दिख रहे भाजपाई