
बीजेपी नेता पर हुआ हमला, मिली जान से मारने की धमकी
सुलतानपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र को जान से मारने की धमकी मिली है। उनपर दो युवकों ने जिलाधिकारी के सामने हमला किया। बीजेपी नेता पर हमला करने वाला आरोपी युवक की पहचान दीपक तिवारी निवासी धनपतगंज के रूप में हुई। वह कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।
गनर की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
भारतीय जनता पार्टी के काशी प्रात के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र पर बीती रात करीब 10 बजे कलेक्ट्रेट के सामने दो युवकों ने हमला कर दिया। मिश्र के गनर अजीत प्रताप सिंह के विरोध पर उनसे भी हमलावर भिड़ गए। मारपीट के आरोपित दीपक तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नगर कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जाच की जा रही है। रामचंद्र मिश्र ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास दो लोग उनके पास आकर उनका नाम पूछा और अकेले में बात करने की बात कहकर उनपर हमला किया।
मुकदमे में फंसाने की धमकी
इस मामले में आरोपी दीपक तिवारी की पत्नी का कहना है कि उसके पति को नौकरी दिलाने के नाम पर रामचंद्र मिश्र ने 5 लाख रुपये लिए। लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। काम ने होने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो रामचंद्र मिश्र ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
Published on:
16 Jun 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
